इटावा : जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां ई रिक्शा पलटने से ड्राइवर की मौत हो गई. हादसा देर रात कोतवाली क्षेत्र के नया शहर चौकी इलाके के पास हुआ. जानकारी के मुताबिक, मृतक चालक हरि नारायण रेलवे स्टेशन से सवारी छोड़ने जा रहे थे, तभी अचानक एक आवारा कुत्ता ई रिक्शा के सामने आ गया। कुत्ते के सामने आ जाने से रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया और चालक हरि नारायण दब गए। इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें रिक्शा पलटते हुए दिख रहा है।
चालक को मृत अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे में मृतक चालक की पहचान 40 वर्षीय हरि नारायण के रूप में हुई, जो प्रतापनेर के निवासी थे और पिछले 2 साल से ई रिक्शा चला रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे. मृतक के बड़े भाई रामशंकर ने बताया कि वह फरीदाबाद में काम कर रहे थे, जब पुलिस ने उन्हें इस हादसे के बारे में बताया. मृतक के भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरा छोटा भाई हरिनारायण पिछले 2 साल से ई रिक्शा चला रहा था. पुलिस ने हमें सूचना दी कि उसका एक्सीडेंट हो गया। मैं फरीदाबाद में काम करता हूं, इसलिए मुझे भी बाद में जानकारी मिली.