Vayam Bharat

इटावा : पारिवारिक क्लेश के चलते युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

इटावा : जिले में एक व्यक्ति ने पारिवारिक क्लेश के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, इटावा के अधियापुर गाँव निवासी योगेश ने पारिवारिक क्लेश के चलते घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिवार के लोगों ने बताया कि जब वे योगेश को ढूंढ रहे थे तब कमरे में योगेश का शव फांसी के फंदे पर झूल रहा था. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.योगेश की मौत से परिवार के लोग काफी सदमे में दिखाई दिए।

Advertisements