इटावा: डंपर चालक की निर्मम हत्या, पुरानी रंजिश की आशंका

इटावा:  जसवंतनगर में पुराने हाईवे पर सरायभूपत गांव के सामने शनिवार दोपहर एक गिट्टी से भरे डंपर में ड्राइवर का शव मिलने से सनसनी फैल गई, मृतक की पहचान ब्रजेश यादव (45) पुत्र शिशुपाल सिंह यादव, निवासी ग्राम सलेमपुर, थाना कुर्रा, जिला मैनपुरी के रूप में हुई है.

Advertisement

स्कूल बस से घर लौट रहे छात्रों ने डंपर से खून टपकता देखा। छात्रों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.

मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक राम सहाय और क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे ने मामले की जांच शुरू कर दी, ग्रामीणों के अनुसार मृतक ड्राइवर ग्वालियर के विलउआ से गिट्टी लेकर आ रहा था.

मृतक के पिता शिशुपाल सिंह ने पुरानी रंजिश के कारण हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों से हमारे परिवार की पुरानी दुश्मनी थी। हो सकता है कि इसी रंजिश के चलते मेरे बेटे की हत्या की गई हो। पुलिस को आगे इस बारे में जानकारी दी जाएगी.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि ब्रजेश यादव की हत्या किसी भारी लोहे की वस्तु से प्रहार कर की गई है, हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस टीम जांच में जुट गई है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों की मदद ली जाएगी.

घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है, गांव में मातम का माहौल है और लोग इस निर्मम हत्या को लेकर आक्रोशित हैं, पुलिस ने परिजनों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है, स्थानीय समाचार के अनुसार, मृतक के शरीर पर गोलियों के निशान भी पाए गए हैं, जिससे हत्या की गंभीरता और बढ़ जाती है, पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है.

Advertisements