इटावा : AC ब्लास्ट से जला सबकुछ, घर में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

जसवंतनगर : क्षेत्र के नगला भवानी गांव में बुधवार शाम एक घर में एयर कंडीशनर (एसी) में हुए शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई, जिससे दो कमरों में रखा लाखों रुपये का गृहस्थी का सामान धू-धू कर जल गया. घटना के समय घर में मौजूद लोग बाल-बाल बच गए, लेकिन उनका लाखों का नुकसान हो गया है. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, तब तक काफी देर हो चुकी थी.

Advertisement

 

जानकारी के अनुसार, यह घटना नगला भवानी निवासी हरीश यादव पुत्र साधो सिंह के दो मंजिला मकान में हुई. शाम करीब 4:30 बजे, मकान की ऊपरी मंजिल पर स्थित एक कमरे में लगे एसी में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ, जिसके तुरंत बाद आग की लपटें उठने लगीं.आग इतनी तेजी से फैली कि चंद मिनटों में ही उसने पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया.

घरवालों ने जैसे ही आग की लपटें देखीं, उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत इकट्ठा हो गए. शुरुआत में घरवालों और ग्रामीणों ने मिलकर अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया.बाल्टियों से पानी फेंका गया और उपलब्ध संसाधनों का उपयोग किया गया, लेकिन आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया.आग की लपटें इतनी भयंकर थीं कि उन पर काबू पाना मुश्किल हो गया.

दूसरे कमरे तक फैली आग, लाखों का नुकसान
देखते ही देखते, आग की लपटें पहले कमरे से निकलकर बगल वाले दूसरे कमरे तक पहुंच गईं और उसे भी अपनी चपेट में ले लिया.दोनों कमरों में रखा गृहस्थी का सारा सामान धू-धू कर जलने लगा.घर में रखे टेलीविजन, मूल्यवान फर्नीचर, रजाई-गद्दे, कपड़े और अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गए। आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हरीश यादव के अनुसार, उनके लगभग ₹5000 नकद भी आग की भेंट चढ़ गए.

फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
आग की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने तुरंत मोर्चा संभाला और आग बुझाने का अभियान शुरू किया.संकरी गलियां और घर के अंदर तक पहुंचने में हुई शुरुआती दिक्कतों के बावजूद, फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर काबू पा लिया.जब तक आग पर पूरी तरह नियंत्रण पाया गया, तब तक दोनों कमरों में रखा अधिकांश सामान जलकर खाक हो चुका था.

पीड़ित ने लगाई मदद की गुहार

इस भीषण अग्निकांड में अपने लाखों रुपये के नुकसान से व्यथित गृह स्वामी हरीश यादव ने बताया कि आग लगने से उनका करीब ₹2 लाख का नुकसान हुआ है.उन्होंने इस विपत्ति की घड़ी में प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है.घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय लेखपाल भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने हुए नुकसान का आकलन किया.पीड़ित परिवार अब प्रशासन से जल्द से जल्द मदद की उम्मीद कर रहा है ताकि वे इस मुश्किल समय से उबर सकें.

Advertisements