Left Banner
Right Banner

इटावा: खेत पर पानी लगाते समय करंट की चपेट में आया किसान, मौत से गांव में मातम

जसवंतनगर/इटावा: क्षेत्र के ग्राम कटेखेड़ा में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया. यहां 33 वर्षीय किसान अनुज कुमार पुत्र रघुवीर सिंह की खेत में पानी लगाते समय बिजली के करंट से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार अनुज कुमार अपने निजी ट्यूबवेल पर सिंचाई कर रहे थे. इसी दौरान वह बिजली के पोल की खेच (तार/करंट प्रवाहित हिस्सा) के संपर्क में आ गए.

करंट लगते ही वह मौके पर गिर पड़े. परिवार के लोग तुरंत उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही सोमवार को पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतक अनुज कुमार चार भाइयों में सबसे छोटे थे. वे अपने पीछे पत्नी अनीता, बेटा कृष्णा (13) और चार बेटियां—मनीषा (15), सोनम (12), प्रियंका (10) और यशिका (7)—को छोड़ गए हैं. घटना के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.

ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई है और मांग की है कि दोषियों पर कार्रवाई के साथ-साथ पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद व मुआवजा दिया जाए.

Advertisements
Advertisement