इटावा : इटावा के रत्नूपुरा गांव में जल निकासी को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई. जिससे छह लोग घायल हो गए. घायलों को तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
जल निकासी को लेकर हुआ विवाद
इटावा जिले के बढ़पुरा थाना क्षेत्र के रत्नूपुरा गांव में शनिवार को दो पक्षों में झगड़ा हो गया. बताया गया कि जल निकासी को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई, जो बाद में हाथापाई में बदल गई. देखते ही देखते दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया, और इस झगड़े में छह लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए इटावा के भीमराव अंबेडकर जिला अस्पताल भेजा.
एक पक्ष ने दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया
मारपीट में घायल सतीश चंद्र ने बताया कि जल निकासी को लेकर बातचीत चल रही थी, तभी दूसरे पक्ष ने उन पर हमला कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि दूसरा पक्ष दबंग किस्म का है. सतीश ने पुलिस से इस मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. घायलों का मेडिकल कराकर पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है. पुलिस ने दोनों पक्षों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी प्रकार के झगड़े से बचें. मामले में दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.