इटावा में अस्पताल के बाहर एक युवक के साथ मारपीट और गाली-गलोच करना 4 लोगों को महंगा पढ़ गया. यहां पुलिस ने युवक की शिकायत पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिसमे एक हिस्ट्रीशीटर भी शामिल हैं.
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा श्री अभयनाथ त्रिपाठी के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नगर इटावा श्री अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना फ्रेण्डस कालोनी पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही.
आपराधिक सूचना पर पकड़े गए आरोपी
इटावा जिले में दिनांक 14.11.2024 को वादी अनुज पुत्र कप्तान सिंह द्वारा थाना फ्रेण्डस कालोनी पर सूचना दी गयी कि जब वह अपनी माँ के साथ अपने रिस्तेदार को देखने जी.एफ.पी अस्पताल आये थे इसी दौरान कुछ व्यक्तियों द्वारा उन्हें गाली-गलौज, मारपीट की गयी.
जब वह हॉस्पीटल के अन्दर घुस गये तो उन व्यक्तियों के द्वारा उनकी नेक्सान कार को क्षतिग्रस्त कर दिया एवं कार में रखे उनके 50,000/- रूपये लूट लिये. इस मामले को पुलिस की तरफ से गंभीरता से लिया गया.
दिनांक 14/15.11.2024 की रात्रि को थाना फ्रेण्डस कालोनी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील रहकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर मु.अ.सं 320/2024 से सम्बन्धित 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । पकड़े गए सभी आरोपी इटावा जिले के रहने बाले हैं.