Vayam Bharat

इटावा : पूर्व सभासद ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

इटावा : जिले के भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूर्व सभासद ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस पूछताछ में जुट गई है.

Advertisement

मामला इटावा जिले भरथना कोतवाली थाना क्षेत्र का है. यहां रजागंज मोहल्ला बकेवर रोड पर स्थित मकान पर 48 साल के वीरेंद्र सिंह ने अपने बेटे के साथ रहते थे. आज सुबह जब सुबह जब उनका 20 साल का बेटा रोहित उठा और उसने कमरे की तरफ देखा तो उसके पिता फांसी के फंदे पर झूल रहे थे. रोहित ने तुरंत आसपास के लोगों को जानकारी दी और पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने फांसी के फंदे से सबको नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

 

5 साल रह चुके पूर्व सभासद

मृतक वीरेंद्र यादव वर्ष 2007 से 2012 तक सभासद के पद पर तैनात रह चुके हैं. वीरेंद्र यादव के दो बेटे थे जिनमें से एक बेटे की शादी हो चुकी थी और दोनों की बीमारी के चलते मौत हो चुकी है. वही उनका छोटा बेटा रोहित अपने पिता के साथ में रहता था. वीरेंद्र यादव ने फांसी लगाई या फिर कोई और वजह है कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. फिलहाल में पुलिस पूरे मामले को गंभीरता के साथ ले रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.

Advertisements