इटावा : जिले में ऊसराहार-सरसईनावर मार्ग पर गुरुवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. सभी युवक बाइक से घर लौट रहे थे, तभी उनकी टक्कर अज्ञात वाहन से हो गई.
हादसा रात करीब 9:30 बजे रुद्रपुर चौराहे के पास हुआ। मृतकों में आशीष (19) पुत्र दारा सिंह, हिमांशु (18) पुत्र छोटे शर्मा, रोहित (19) पुत्र संजू यादव (सभी निवासी दौलतपुर) और राहुल (20) पुत्र रामौतार (निवासी नगरिया टोडर) शामिल हैं। वहीं, प्रांशु पुत्र विमलेश (निवासी दौलतपुर) गंभीर रूप से घायल है.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सीएचसी सरसईनावर भेजा, जहां आशीष को मृत घोषित कर दिया गया. अन्य घायलों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान तीन और युवकों की मौत हो गई. गंभीर घायल प्रांशु का इलाज जिला अस्पताल इटावा में जारी है. पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर रही है.
यह हादसा इतना भयानक था कि युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है. गांव में शोक की लहर है. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है.