इटावा: जसवंतनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्विस रोड पर सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारतीय स्टेट बैंक के पास दो बाइक आमने-सामने टकरा गईं.
हादसे में घायल हुए तीनों युवकों को तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सैफई पीजीआई रेफर कर दिया गया. घायलों की पहचान मोहल्ला लधुपुरा निवासी अमन कुमार और शिवम कुमार तथा धनुवा गांव निवासी विनय शाक्य के रूप में हुई है.
हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस रोड पर आए दिन छोटे-मोटे हादसे होते रहते हैं.
सावधानी ही सबसे बड़ा उपाय:
ऐसे हादसों को रोकने के लिए सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए. तेज गति से वाहन चलाने से बचना चाहिए और शराब पीकर वाहन नहीं चलाना चाहिए.