इटावा: बकेवर थाना क्षेत्र में न्यायालय में लगातार अनुपस्थित रहने वाले दो अभियुक्तों के घरों की कुर्की की गई, यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश के बाद की गई है, जिसमें अभियुक्तों को कई बार सम्मन भेजने के बावजूद वे पेश नहीं हुए. पहला मामला ग्राम खितौरा का है, जहां 2019 में शिवा नामक व्यक्ति पर दुष्कर्म, गाली-गलौज, मारपीट, पॉक्सो एक्ट और एससीएसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था. जमानत मिलने के बाद शिवा लगातार न्यायालय की पेशियों से अनुपस्थित रहा. न्यायालय ने उसे कई बार सम्मन भेजा, लेकिन वह हाजिर नहीं हुआ, इसके बाद न्यायालय ने शिवा के घर की कुर्की का आदेश दिया, गुरुवार को उपनिरीक्षक विनीत पांडेय पुलिस बल के साथ शिवा के घर पहुंचे और घर का सारा सामान कुर्क कर लिया. कुर्क किए गए सामान को गांव के पूर्व प्रधान गिरवर सिंह को सुपुर्द किया गया.
दूसरा मामला औरैया के अजीतमल कोतवाली के बाबरपुर कस्बा के इस्लामपुर निवासी रसीद उर्फ विक्की पुत्र साहिद से संबंधित है, उस पर 2018 में मामले के साक्ष्य मिटाने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। जमानत मिलने के बाद रसीद भी न्यायालय में पेश नहीं हुआ। कई बार सम्मन भेजने के बाद भी वह न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ. गुरुवार को चौकी इंचार्ज महेवा केपी सिंह अपनी टीम के साथ रसीद के घर पहुंचे और उसके घर का सारा सामान कुर्क कर लिया.
प्रभारी निरीक्षक बकेवर भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया कि, न्यायालय द्वारा कई बार सम्मन भेजने के बाद भी दोनों अभियुक्त न्यायालय में हाजिर नहीं हुए. इसके चलते न्यायालय के आदेशानुसार उनके घरों की कुर्की की गई है, उन्होंने बताया कि पुलिस न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए इस प्रकार की कार्रवाई जारी रखेगी, ताकि न्यायालय की गरिमा बनी रहे और अपराधियों को कानून का भय रहे.