Left Banner
Right Banner

इटावा: शराब पीकर गाड़ी चलाई तो नए साल की रात काटनी पड़ सकती है थाने में

इटावा: नए साल का जश्न मनाने वालों के लिए जसवंतनगर पुलिस ने सख्त निर्देश जारी किए हैं.पुलिस ने चेतावनी दी है कि जो लोग नए साल पर हुड़दंग करेंगे, शराब पीकर गाड़ी चलाएंगे या बाइक पर कई लोग बैठकर घूमेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

थाना प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह ने बताया कि पूरे नगर पर ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है.अगर कोई भी अराजक तत्व शहर में हुड़दंग करते हुए पाया गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे नए साल को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं और किसी भी तरह का झगड़ा न करें.

पुलिस ने नगर के प्रमुख चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया है.इस दौरान बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों और एक से अधिक लोगों को बाइक पर बैठे हुए पाए जाने पर कार्रवाई की गई है.पुलिस ने माता-पिता से भी अपील की है कि वे अपने बच्चों को घर पर ही सुरक्षित तरीके से नए साल का जश्न मनाने के लिए प्रेरित करें.

पुलिस अधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि नए साल की रात जल्दबाजी में पार्टी करने के चक्कर में कई बार दुर्घटनाएं हो जाती हैं.इसलिए सभी से अपील है कि वे सावधानी बरतें और सुरक्षित रहें.

Advertisements
Advertisement