इटावा: घायल प्रेमी की इलाज के दौरान मौत, युवती के परिजनों ने प्रेमी को मारपीट कर किया था मरणासन्न

Uttar Pradesh: इटावा जनपद में प्रेम प्रसंग ने एक दर्दनाक मोड़ ले लिया, प्रेमिका से मिलने गए 27 वर्षीय विकास राजपूत की मारपीट के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना 20 फरवरी की है, शाम 6 बजे विकास अपनी प्रेमिका से मिलने ग्राम नगला पीते गया था. प्रेमिका के परिजनों ने उसे लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा. इसके बाद उसे एक कमरे में बंद कर दिया.

Advertisement

रात करीब 10 बजे युवती के चचेरे भाई राजेश ने विकास के परिजनों को फोन कर उसे ले जाने को कहा, विकास के परिवार वाले जब युवती के घर पहुंचे, तो आरोपियों ने उसे सौंपने से मना कर दिया. पुलिस की मदद से विकास को घायल अवस्था में बरामद किया गया, उसे पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, चार दिन बाद हालत बिगड़ने पर सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर किया गया. सुबह उसकी मौत हो गई, मृतक की बड़ी बहन रेनू ने बताया कि विकास उनका इकलौता भाई था. वह नगला वर थाना इकदिल,इटावा का रहने वाला था. मौत के बाद परिजन और सैकड़ों ग्रामीण एसएसपी कार्यालय पहुंचे. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की. पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर इकदिल थाने में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर थाने में बंद कर दिया, लेकिन राजनीतिक दबाव में आरोपियों को पुलिस ने मामूली धाराओं में कार्रवाई करके दूसरे दिन छोड़ दिया था. सोमवार को जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मेरे भाई को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गई, हम सभी लोग पुलिस के उच्च अधिकारियों से मिलने आए हैं हमारा इकलौते भाई की हत्या कर दी गई और आरोपी खुले में घूम रहे हैं उन पर अब तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है, हमारी मांग है कि, इन सभी आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करके उनको कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. बड़ी बहन रेनू ने बताया कि मेरा भाई दिल्ली में जोमैटो में डिलीवरी बॉय का काम करता था. पिछले साल हीं वह वहां से वापस आया था और लगातार इस लड़की के संपर्क में था. दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था. यह बात सभी को पता थी. इसी बात से नाराज होकर उसके घर वालों ने मेरे भाई को पकड़ कर जमकर मार पीट कर मरणासन्न कर दिया. जिससे उसके अंदरूनी चोटे आई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया है कि, मामला संज्ञान में आया है, पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर थाना इकदिल पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements