इटावा : जसवंतनगर में एक दिल को छू लेने वाली घटना सामने आई है, जहां थाना प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह ने कड़ाके की सर्दी में दो बुजुर्ग महिलाओं और एक यतीम बच्ची को गर्म कपड़े और जूते देकर उनकी मदद की.
इस घटना के बारे में बताया गया है कि इंस्पेक्टर राम सहाय सिंह सोमवार को सुबह अपनी पुलिस टीम के साथ गश्ती पर थाने से निकल रहे थे, तभी उन्हें दो बुजुर्ग महिलाओं के साथ एक बच्ची दिखाई दी, जो कड़ाके की सर्दी में बुरी तरह से ठंड से कप रही थी.बच्ची के शरीर पर फटे कपड़े और नंगे पैर थे, जो देखकर इंस्पेक्टर का दिल पसीज गया.
इंस्पेक्टर ने तुरंत बाजार से दो कंबल, बच्ची के लिए गर्म कपड़े और जूते मंगवाए.इस कार्य मे कस्बा इंचार्ज राजकुमार सिंह भी सहयोग किया.उन्होंने बुजुर्ग महिलाओं को कंबल ओढ़ाकर और बच्ची को गर्म कपड़े व जूते पहनाकर उनकी मदद की.यह सब देखकर बच्ची की बुजुर्ग नानी और साथ में बुजुर्ग अंधी महिला ने खूब दुआएं दीं.बच्ची गर्म कपड़े व जूते पाकर खुशी से झूम उठी थी.
बताया गया है कि बच्ची की मां का कुछ वर्ष पहले निधन हो गया था और पिता वर्षों से लापता हैं.बच्ची की देखभाल बुजुर्ग महिला कर रही हैं, जिनका कोई सहारा नहीं है.
इंस्पेक्टर राम सहाय सिंह की इस दरियादिली की खूब सराहना की जा रही है.उनकी यह घटना क्षेत्र भर में चर्चा का विषय बनी हुई है.यह घटना पुलिस की मानवता का एक अद्भुत उदाहरण है, जो दर्शाता है कि पुलिस केवल कानून को लागू करने के लिए नहीं है, बल्कि वे समाज के कमजोर वर्गों की मदद करने के लिए भी तैयार हैं.