इटावा : इटावा में एक पत्रकार को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट परिसर में एकजुट होकर जिलाधिकारी और पुलिस अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की. 13-14 दिसंबर की रात को इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया वेलफेयर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुघर सिंह को धमकी दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की, लेकिन गिरफ्तारी न होने से संगठन के सदस्य नाराज हो गए.
पत्रकारों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की. साथ ही, पत्रकार और उनके परिवार की सुरक्षा की भी अपील की गई. ज्ञापन में कहा गया कि पत्रकारों को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और अब तक किसी भी आरोपी के खिलाफ ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं.
अधिकारियों ने पत्रकारों को आश्वासन दिया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. साथ ही, पत्रकारों और उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान करने का भी आश्वासन दिया गया.