इटावा: इकदिल थाना क्षेत्र के लोहिया दौलतपुर गांव में एक दुखद हादसा हुआ है, जहाँ घर के निर्माण के दौरान हाई-टेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से एक मजदूर की जान चली गई. इस हादसे में मकान मालिक भी गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना गैस प्लांट के पास स्थित नंद किशोर (50) के निर्माणाधीन मकान पर हुई. नंद किशोर के साथ राजमिस्त्री अवध बिहारी (52) काम कर रहे थे. काम करते समय, दोनों घर के पास से गुजर रही हाई-टेंशन बिजली की लाइन की चपेट में आ गए. करंट लगने से दोनों बुरी तरह झुलस गए.
घटना के तुरंत बाद, परिजनों ने दोनों को जिला अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए सैफई पीजीआई रेफर कर दिया. अस्पताल में मौजूद डॉक्टर राहुल बाबू ने भी उनकी स्थिति को गंभीर बताया.
हादसे की खबर मिलते ही दोनों के परिवार में कोहराम मच गया. रोते-बिलखते परिजन भी जिला अस्पताल पहुंचे और फिर नंद किशोर और अवध बिहारी को सैफई पीजीआई ले गए. दुर्भाग्यवश, इलाज के दौरान मजदूर अवध बिहारी ने दम तोड़ दिया, जबकि मकान मालिक नंद किशोर का इलाज जारी है. इस घटना से गांव में शोक का माहौल है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है.