जसवंतनगर/इटावा : एक हैरान करने वाली घटना में, जसवंतनगर की एक युवा दंपति कीमती जेवरातों से भरा अपना ट्रॉली बैग एक अनुबंधित रोडवेज बस से गायब पाकर स्तब्ध रह गई. चोरी गए जेवरातों की कीमत पांच लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है. इस घटना के बाद पीड़ित दंपति ने इटावा कोतवाली पुलिस से संपर्क कर बस के ड्राइवर और कंडक्टर पर संदेह जताया है और न्याय की गुहार लगाई है.
पीड़ित प्रिया शाक्य, जो नगला भिखन जसवंतनगर की निवासी हैं, अपने पति कुलदीप कुमार शाक्य के साथ पिछली शाम लगभग 4 बजे बेबर मैनपुरी में एक शादी समारोह से अपने घर लौट रही थीं. उन्होंने बताया कि जब वे घर वापस जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थीं, तभी बस संख्या-यूपी 83 सीटी 9815 उनके पास आकर रुकी.
प्रिया ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि जब वह बस में चढ़ने लगीं, तो बस के कंडक्टर ने उनका ट्रॉली बैग उनके हाथ से ले लिया और उसे ड्राइवर के पास बस के बोनट पर रख दिया.इसके बाद कंडक्टर ने उन्हें और उनके पति को बस में अलग-अलग सीटों पर बैठा दिया. प्रिया ने बताया कि उनके बैग में एक 20 ग्राम का सोने का हार, 22 ग्राम की सोने की चार चूड़ियां, 4 ग्राम की दो सोने की अंगूठियां और एक चांदी की करधनी रखी हुई थी.
जब दंपति इटावा बस स्टैंड पर उतरे और उन्होंने अपना बैग जांचा, तो उन्हें यह देखकर गहरा सदमा लगा कि बैग साइड से कटा हुआ था और उसमें रखे सारे कीमती जेवरात गायब थे.प्रिया ने बताया कि जब तक वे कुछ समझ पाते, तब तक वह बस वहां से जा चुकी थी.
इस घटना से बुरी तरह आहत दंपति को संदेह है कि उनके कीमती सामान की चोरी बस के कंडक्टर और ड्राइवर की मिलीभगत से हुई है.उन्होंने इटावा कोतवाली पुलिस में इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट दर्ज कराई है और आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.ताकि उन्हें न्याय मिल सके और उनके लाखों रुपये के जेवरात बरामद हो सकें.
पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और बस के ड्राइवर और कंडक्टर से पूछताछ की जा सकती है.इस घटना ने सार्वजनिक परिवहन में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.