इटावा: सिवई बनाने को लेकर कहासुनी के बाद विवाहिता ने की आत्महत्या, डेढ़ साल के मासूम ने खोई मां

इटावा: जिले के इकदिल थाना क्षेत्र में एक बेहद मामूली घरेलू विवाद ने एक हंसते-खेलते परिवार की खुशियों को हमेशा के लिए छीन लिया. रक्षाबंधन की तैयारियों के बीच, सिवई बनाने को लेकर हुई कहासुनी के बाद एक विवाहिता ने कथित तौर पर मेहंदी डाई पीकर आत्महत्या कर ली. इस हृदयविदारक घटना से ससुराल और मायके दोनों परिवारों में मातम पसर गया है. जानकारी के अनुसार, यह दुखद घटना इकदिल थाना क्षेत्र के ग्राम मानिकपुर विशु की है. यहां रहने वाले शिवम मिश्रा, जो ग्रेटर नोएडा की एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं, का विवाह 12 दिसंबर 2022 को औरैया जनपद की रहने वाली मानसी मिश्रा (उम्र लगभग 24 वर्ष) से हुआ था.

Advertisement

इस दंपति का एक डेढ़ साल का मासूम बेटा रुद्र भी है, जिसे अब अपनी मां के साये से वंचित होना पड़ा है. रविवार की शाम, जब पूरा परिवार आगामी रक्षाबंधन के पर्व की तैयारियों में जुटा था, तभी मानसी की अपनी सास से सिवई बनाने को लेकर किसी बात पर कहासुनी हो गई. यह विवाद इतना बढ़ गया कि मानसी नाराज होकर अपने कमरे में चली गई. कुछ देर बाद उसने एक ऐसा घातक कदम उठा लिया, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. मानसी ने कथित तौर पर बालों में लगाई जाने वाली मेहंदी डाई का सेवन कर लिया. डाई पीने के कुछ ही देर बाद मानसी की हालत बिगड़ने लगी और उसे उल्टियां होने लगीं.

आनन-फानन में परिवार के लोग उसे तत्काल जिला अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने मानसी को बचाने की भरसक कोशिश की, लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. अस्पताल प्रशासन ने इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मोर्चरी में रखवा दिया. सोमवार को मृतका का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें मौत का कारण स्पष्ट हो सका. पोस्टमार्टम हाउस पर मानसी के मायके पक्ष और ससुराल पक्ष के दोनों परिवारों के लोग मौजूद थे, सभी की आंखें नम थीं.

इकदिल थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि यह विवाहिता की आत्महत्या का मामला है. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि मानसी ने अपनी सास से हुए विवाद के बाद ही डाई का सेवन किया था. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अभी तक मृतका के मायके पक्ष की ओर से पुलिस को कोई तहरीर (लिखित शिकायत) नहीं दी गई है.

Advertisements