जसवंतनगर/इटावा: सिद्धार्थपुरी मोहल्ले में एक नवविवाहिता युवती का शव उसके ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है. पुलिस को शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें युवती ने अपनी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है और अपनी जिंदगी से तंग आकर आत्महत्या करने की बात लिखी है. हालांकि, मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है, जिससे यह मामला और भी पेचीदा हो गया है.
मृतक युवती की पहचान उषा (22) पत्नी अमित शर्मा के रूप में हुई है, जो फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के ग्राम पचावली की रहने वाली थी. अमित और उषा का विवाह लगभग दो महीने पहले, 10 फरवरी 2025 को जसवंतनगर के मोहल्ला सिद्धार्थपुरी में संपन्न हुआ था. बताया जा रहा है कि उषा आठ दिन पहले ही अपने मायके से वापस ससुराल आई थी.
घटना की जानकारी देते हुए मृतका के पति अमित शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी को बाहर से लाकर खाना खिलाया था. इसके लगभग एक घंटे बाद जब वह वापस कमरे में गए तो उन्होंने उषा को कई बार आवाज दी, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. खिड़की से झांककर देखने पर अमित ने उषा को कमरे की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में दुपट्टे से फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया. यह देखकर वह घबरा गए और शोर मचाने लगे, जिससे परिवार के अन्य सदस्य भी मौके पर जमा हो गए.
तत्काल ही इस घटना की सूचना स्थानीय फ्रेंड्स कॉलोनी थाना पुलिस और उषा के मायके वालों को दी गई. सूचना मिलते ही थाना पुलिस, सीओ सिटी और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की गहन जांच पड़ताल शुरू कर दी. फोरेंसिक टीम ने मौके पर वीडियोग्राफी करते हुए सभी संभावित साक्ष्यों को एकत्र किया. पुलिस ने उषा के शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया, जिसका पैनल द्वारा पोस्टमॉर्टम करवाया गया है.
पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. इस नोट में उषा ने स्पष्ट रूप से लिखा है कि उसकी मौत में उसके ससुराल वाले और उसके मायके वाले किसी का कोई दोष नहीं है. उसने अपनी जिंदगी से तंग आकर यह आत्मघाती कदम उठाने की बात भी लिखी है.
हालांकि, उषा के मायके वाले इस सुसाइड नोट को मानने से इनकार कर रहे हैं और उन्होंने ससुराल वालों पर उनकी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतका के भाई ने बताया कि जब उन्हें घटना की सूचना मिली और वे ससुराल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनकी बहन का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था. उन्होंने यह भी कहा कि उषा के गले में कोई रस्सी का निशान नहीं था और उन्हें कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला. परिजनों का मानना है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है और ससुराल वाले सच्चाई छुपा रहे हैं.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मृतका के पति अमित शर्मा को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. सीओ सदर रामगोपाल शर्मा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है, क्योंकि मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.