Uttar Pradesh: इटावा में नगर पालिका ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया, जिससे अतिक्रमण करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया. इस अभियान में बुलडोजर का इस्तेमाल करते हुए सड़क किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया. इस दौरान पुलिस बल भी मौके पर तैनात था ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.
अतिक्रमण हटाने का अभियान
इटावा शहर में लगातार बढ़ते अतिक्रमण की वजह से लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. इसे देखते हुए नगर पालिका ने एक बार फिर से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया, इस अभियान के तहत कोतवाली थाना क्षेत्र के बलदेव चौराहे से गाड़ीपुरा तिराहे तक सड़क किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया.
अतिक्रमणकारियों का विरोध
जब नगर पालिका की टीम बुलडोजर लेकर अभियान चलाने पहुंची, तो अतिक्रमणकारियों ने इसका विरोध किया। हालांकि, नगर पालिका की टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रही। बुलडोजर के माध्यम से रोड किनारे टीन शेड, ट्रिपल और पॉलिथीन की दुकानें हटाई गईं. इस दौरान नगर पालिका ने 11 दुकानदारों से करीब 18,500 रुपये की वसूली भी की.
नगर पालिका की अपील
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विनय कुमार त्रिपाठी ने लोगों से अपील की कि वे सड़क किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण को हटा लें, क्योंकि इससे जाम की समस्या बढ़ती है और नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.