जसवंतनगर/इटावा: नगर की सड़कों पर बेलगाम दौड़ रहे ओवरलोड ऑटो अब हादसों को न्योता दे रहे हैं. मंगलवार दोपहर बस स्टैंड चौराहे से छिमारा रोड पर ऐसा ही एक हादसा देखने को मिला. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ओवरलोड सवारियों से भरा एक ऑटो छिमारा की ओर से आ रही बाइक से टकरा गया.
टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो में बाहर की ओर लटककर बैठे इस्माइल (60) और मोहम्मुद्दीन (35) गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बाइक सवार पुनीत (30) भी बुरी तरह चोटिल हो गया.
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर किया. वहीं, दुर्घटना के बाद ऑटो चालक ऑटो सहित सवारियों को लेकर मौके से फरार हो गया.
ओवरलोड ऑटो पर कब होगी कार्रवाई?
जसवंतनगर में ओवरलोड सवारियां ढोना आम बात बन चुका है. आए दिन ऐसे हादसे सामने आ रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग मौन साधे हुए हैं. सवाल यह है कि आखिर इन खतरनाक ऑटो पर नकेल कब कसी जाएगी?