Left Banner
Right Banner

इटावा: युवक का शव मिलने से हड़कंप, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

इटावा: जिले के इकदिल थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुरा गांव में 27 वर्षीय विजय राजपूत का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई. मंगलवार सुबह, विजय का शव एक खेत में गूलर के पेड़ के नीचे पड़ा मिला. उसके गले में एक दुपट्टा लिपटा हुआ था. इस घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

मौके पर पहुंची इकदिल पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की गहनता से जांच की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के बड़े भाइयों, शिव कुमार और अजय ने बताया कि विजय रात करीब 1:30 बजे घर से निकला था. उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि विजय का दुपट्टा फटा हुआ था और शव नाली के पास मिला, जो किसी साजिश की ओर इशारा करता है. हालांकि, भाइयों ने यह भी बताया कि विजय की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.

इकदिल थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके आधार पर ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पड़ताल की जा रही है.

Advertisements
Advertisement