इटावा : पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जो राहगीरों से लिफ्ट मांगकर उनके साथ लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. यह कार्रवाई पुलिस द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान की गई.
दो थानों की पुलिस ने मिलकर पकड़े लुटेरे
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इटावा जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर जनपद में लूटपाट की घटनाओं को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में थाना फ्रेण्डस कालोनी और थाना बसरेहर की पुलिस ने पचावली चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग की.
इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि तीन व्यक्ति लोकासाई नहर पुल के पास चोरी करने की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
लुटेरों के पास से बरामद हुए रुपए
गिरफ्तार किए गए लुटेरों से पूछताछ के दौरान पुलिस को चोरी के सामान और 15,500 रुपये नकद बरामद हुए। लुटेरों ने बताया कि उन्होंने 23 अक्टूबर 2024 को थाना भरथना क्षेत्र में एक व्यक्ति से 40,000 रुपये चोरी किए थे। इसके बाद, 31 अक्टूबर 2024 को थाना बकेवर क्षेत्र में परशुपुरा के पास एक व्यक्ति से 50,000 रुपये चोरी किए.
इसके अलावा, 5 नवंबर 2024 को थाना जसवन्तनगर क्षेत्र में भी एक व्यक्ति की जेब से 20,000 रुपये चुराए थे. आरोपियों के पास से चोरी करने में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण भी बरामद हुए हैं.
पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है. वहीं एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कहा कि जनपद में लूटपाट जैसी घटनाओं को गंभीरता से लिया जा रहा है, और ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.