Uttar Pradesh: इटावा में अलग-अलग थानों की पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 10 लोगों को गिरफ्तार करने का काम किया है. इसमें पकड़े गए सभी अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की.
पुलिस द्वारा की गई कानूनी कार्रवाई
इटावा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश पर लगातार जिले के सभी थानों की पुलिस लगातार अपराधियों को गिरफ्तार करने का काम कर रही है. जिससे जनपद में अपराधिक मामले कम हो सके और अंकुश लगाए जा सके. इसी कड़ी में जनपद के अलग-अलग थानों की पुलिस ने अलग-अलग मामले में कुल 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का काम किया है. जिसमे पछायगांव पुलिस ने 1 अभियुक्त गिरफ्तार किया. थाना जसवंतनगर पुलिस ने 1 अभियुक्त को गिरफ्तार करने का काम किया. बकेवर पुलिस ने 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की.
पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधिक घटनाओं को अनजान देने वाले लोगों में हड़कंप मच गया. पुलिस का कहना है कि, आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.