Vayam Bharat

Uttar Pradesh: इटावा पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 26 लोगों को किया गिरफ्तार…

Uttar Pradesh: इटावा में अलग-अलग थानों की पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 26 लोगों को गिरफ्तार करने का काम किया है, इसमें पकड़े गए सभी अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की.

Advertisement

अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी

इटावा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश पर लगातार जिले के सभी थानों की पुलिस लगातार अपराधियों को गिरफ्तार करने का काम कर रही है, जिससे जनपद में अपराधिक मामले कम हो सके और अंकुश लगाए जा सके. इसी कड़ी में जनपद के अलग-अलग थानों की पुलिस ने अलग-अलग मामले में कुल 26 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का काम किया है. जिसमे चौबीया पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने एक अभियुक्ता समेत दो लोगों को गिरफ्तार करने का काम किया. कोतवाली पुलिस ने कोतवाली पुलिस ने 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. इकदिल पुलिस ने पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. भरथना पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया.

चकरनगर पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, तो वहीं वैदपुरा पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने का काम किया. पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की.

Advertisements