Left Banner
Right Banner

इटावा: पुलिस ने 4 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, चोरों के पास से चोरी का माल भी किया बरामद

इटावा: पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने इन चोरों के पास से चोरी का माल भी बरामद किया है, एसएसपी संजय कुमार और एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी के निर्देशन में की गई, इस कार्रवाई में पुलिस टीम ने भोला सैयद मजार के पास से चोरों को माल का बंटवारा करते समय धर दबोचा गिरफ्तार किए गए, आरोपियों में भारत सिंह और गौरव (दोनों फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी), आसिफ उर्फ तोता (गाड़ीपुरा निवासी) और पिंटू (इकदिल निवासी) शामिल हैं.

पुलिस के अनुसार इन चोरों के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं, मामले का खुलासा 9 फरवरी की एक चोरी से हुआ, जब रानीबाग मोहल्ले के निवासी मोहम्मद फुरकान के घर से चोरी हुई थी. फुरकान अपने परिवार के साथ फिरोजाबाद में एक शादी समारोह में गए थे. लौटने पर उन्होंने पाया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ था और घर से आभूषण, कपड़े और टीवीएस रेडियॉन मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी.

यह कार्रवाई सीओ सिटी रामगोपाल शर्मा के नेतृत्व में कोतवाल विक्रम सिंह और उनकी टीम ने अंजाम दी. इस सफल कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है.

Advertisements
Advertisement