Vayam Bharat

इटावा: पुलिस ने 10 हजार के इनामी अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Uttar Pradesh: इटावा में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक इनामी गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर ₹10,000 का इनाम घोषित था. पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की.

Advertisement

पुलिस की कड़ी कार्रवाई जारी

इटावा में गैंगस्टर अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है. पुलिस गैंगस्टर के आरोपियों की तलाश में लगी हुई है और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम कर रही है. इस अभियान के तहत पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार किया.

डेविड सोनी कानपुर से गिरफ्तार

सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली कि गैंगस्टर का फरार आरोपी डेविट सोनी कानपुर नगर में अपनी बहन के घर पर छिपा हुआ है. सूचना के आधार पर पुलिस ने कल्याणपुर थाना क्षेत्र के तहत डेविट सोनी को उसकी बहन के घर से गिरफ्तार कर लिया. इस आरोपी पर भी ₹10,000 का इनाम घोषित था. डेविट सोनी इटावा के रामगंज ढाल थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

एसएसपी का बयान

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कहा कि पुलिस की कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी और गैंगस्टर अपराधियों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई और उन्हें जेल भेज दिया गया.

Advertisements