इटावा : जनपद इटावा में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली सदर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.पुलिस ने बाइस ख्वाजा तिराहे के पास से तीन शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध गांजा और नकदी बरामद की है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन और कोतवाली प्रभारी यशवंत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी.इसी दौरान थाना प्रभारी जीआरपी दिनेश प्रकाश शर्मा की सूचना पर बाइस ख्वाजा तिराहे के पास दबिश दी गई और तीन आरोपियों – हैदर उर्फ रजा पुत्र इनायत अली, अब्बास अली पुत्र इस्लाम हुसैन और मुस्लिम अली पुत्र इस्लाम हुसैन (सभी निवासी जावरा हुसैन टेकरी, थाना जावरा, जिला रतलाम, मध्य प्रदेश) को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 7 किलोग्राम अवैध गांजा जिसकी अनुमानित कीमत एक लाख रुपये है, 58 हजार रुपये नकद, दो मोबाइल, 12 सफेद धातु की अंगूठियां और एक सफेद धातु की चैन बरामद की गई है। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी लंबे समय से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त हैं.
एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कोतवाली पुलिस की इस सफलता की सराहना करते हुए टीम का उत्साहवर्धन किया और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्त कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए.