Left Banner
Right Banner

इटावा: पुलिस ने बिजली तार चोरी के मामले में दो को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

Uttar Pradesh: इटावा में पुलिस के द्वारा बिजली तारों की चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार करने का काम किया गया. वहीं पकड़े गए दोनों चोरों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की और उन्हें जेल पहुंचाया.

बिजली के तारों को किया करते थे चोरी

इटावा में पुलिस को एक पड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां पुलिस ने बिजली के तारों को चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार भी किया है. चोरों के पास से पुलिस ने चोरी की तार बरामद किए. बताते चलें कि मामला बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है जहां पर पुलिस शुक्रवार और शनिवार की देर रात में चेकिंग अभियान चलाते हुए आपराधिक सूचना पर दो चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चोरों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि, हम लोग बिजली के तारों को चोरी किया करते थे और उन्हें बाद में भेज दिया करते थे.

वहीं पकड़ा गए चोरों के बारे में पता चला कि दोनों कर अनंतराम जनपद औरैया के रहने वाले हैं जो की कबाड़ी का काम किया करते हैं. पुलिस ने कबाड़ियों से पूछताछ के बाद उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया और जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया.

Advertisements
Advertisement