Vayam Bharat

इटावा पुलिस ने शादी में चोरी करने वाले को पकड़ा, चोरी का मोबाइल और नगदी बरामद

इटावा:  जसवंतनगर थाना क्षेत्र में हुई एक शादी समारोह में चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोर को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी गया माल बरामद कर लिया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, 22-23 नवंबर की रात को श्रीकृष्ण रिसोर्ट, सैफई रोड जसवंतनगर में हुए इस घटना में एक महिला का पर्स चोरी हो गया था। पर्स में नकदी, आभूषण और एक मोबाइल फोन था. पीड़ित ने थाना जसवंतनगर में शिकायत दर्ज कराई थी.

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की। पुलिस टीम ने लगातार छानबीन की और कई संदिग्धों से पूछताछ की। अंततः 25 नवंबर की रात को पुलिस ने आरोपी रजत शाक्य को भावलपुर मोड़ पर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के 8040 रुपये और एक रियलमी मोबाइल फोन बरामद किया है.

पुलिस टीम: इस कार्रवाई में निरीक्षक श्री रामसहाय (प्रभारी, थाना जसवंतनगर), उप निरीक्षक श्री राजकुमार सिंह, कांस्टेबल अनमोल सिंह और अंकुश कुमार शामिल थे.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा, श्री संजय कुमार ने इस सफलता पर पुलिस टीम को बधाई दी है और कहा कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करती रहेगी.

उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अपनी कीमती चीजों का ख्याल रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें.यह घटना एक बार फिर इटावा पुलिस की तत्परता और अपराधियों के खिलाफ कड़ी निगरानी को दर्शाती है.

Advertisements