इटावा पुलिस ने मुठभेड़ में अंतरराज्यीय अपराधी को दबोचा, बकरी चोरी और अन्य 18 मामलों में था वांछित

Uttar Pradesh: इटावा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक कुख्यात अंतरराज्यीय अपराधी नीरज को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई कानपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक और कानपुर परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक के निर्देशन में थाना चौबिया और बसरेहर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई.

अपराधी के कब्जे से एक अवैध तमंचा, कारतूस, चोरी की गई छह बकरियां और वारदात में इस्तेमाल की गई कार बरामद हुई है.

घटना का विस्तृत विवरण:
जनपद में अपराध और आपराधिक गतिविधियों पर लगाम कसने, विशेषकर चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इटावा के नेतृत्व में एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, 12/13 जुलाई 2025 की रात को थाना बसरेहर पुलिस को एक अहम आपराधिक सूचना मिली। जानकारी के अनुसार, कुछ व्यक्ति एक कार में जनपद के विभिन्न स्थानों से चोरी की गई बकरियों को बेचने के इरादे से कहीं ले जा रहे थे.

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बसरेहर ने तत्काल सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। इसी दौरान, एक मारुति सुजुकी SX4 कार (नंबर UP74AM4734) आती हुई दिखाई दी। पुलिस टीम ने कार चालक को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने कार को चौपला की ओर भगाने का प्रयास किया। इस पर थानाध्यक्ष बसरेहर ने तत्काल दूरभाष के माध्यम से थानाध्यक्ष चौबिया को सूचित किया और उन्हें चौपला की ओर से आने को कहा.

दोनों ओर से पुलिस टीमों से घिरता देख, कार चालक ने चमरुआ मोड़ पर कार रोक दी। इसके बाद उसने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी और भागने का प्रयास किया। आत्मरक्षा में पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की। पुलिस की गोली अपराधी नीरज पुत्र जवाहर (निवासी दुर्गानगर, थाना तिर्वा, जनपद कन्नौज, उम्र करीब 38 वर्ष) के बाएं पैर में लगी। घायल अवस्था में उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, एक अन्य अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही है.

पुलिस पूछताछ और बरामदगी:
पकड़े गए अभियुक्त नीरज से पूछताछ करने पर उसकी पहचान उजागर हुई। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा, तीन खोखा कारतूस और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। कार के अंदर से कुल छह बकरियां भी बरामद की गईं. पूछताछ में नीरज ने बताया कि इनमें से एक बकरी उसने आज रात ग्राम नगला बाबू हरनारायन से चोरी की थी, जबकि बाकी बकरियां जनपद के अलग-अलग स्थानों से चुराई गई थीं। इस संबंध में जानकारी करने पर पाया गया कि वादी ओमप्रकाश पुत्र बदन सिंह निवासी नगला बाबू हरनारायन, थाना बसरेहर, जनपद इटावा द्वारा अज्ञात चोरों द्वारा सफेद रंग की कार से अपनी बकरी चोरी करने के संबंध में थाना बसरेहर पर पहले ही मु०अ०सं० 60/2025 धारा 303 (2) बीएनएस पंजीकृत कराया गया था.

गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:
गिरफ्तार अभियुक्त नीरज पुत्र जवाहर एक शातिर अपराधी है. उसके खिलाफ लूट, डकैती, गैंगस्टर एक्ट, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट सहित कुल 18 मुकदमे विभिन्न थानों में पंजीकृत हैं. उसके आपराधिक इतिहास में औरैया, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर (कमिश्नरेट), मैनपुरी और लखनऊ (कमिश्नरेट) जिलों में दर्ज गंभीर धाराओं के मामले शामिल हैं, जिनमें हत्या, लूट, डकैती, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट जैसे अपराध प्रमुख हैं.

बरामदगी:
01 मारुति सुजुकी कार SX4 (UP74AM4734),01 तमंचा 315 बोर,03 खोखा कारतूस 315 बोर,02 जिंदा कारतूस 315 बोर,06 चोरी की गई बकरियां.

Advertisements