इटावा पुलिस का खुलासा: शादी-मेलों में मोबाइल चोरी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार, 12 मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद

Uttar Pradesh: इटावा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए शादी समारोह और मेलों में मोबाइल चोरी करने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के 12 एंड्रॉइड मोबाइल फोन और एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है, बरामद मोबाइलों की कीमत साढ़े तीन लाख रुपये बताई जा रही है.

थाना ऊसराहार पुलिस की कार्रवाई:
थाना ऊसराहार पुलिस ने 24 फरवरी को सरसईनावर तिराहा पर वाहन चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई की. पुलिस को सूचना मिली थी कि, दो संदिग्ध व्यक्ति ऊसराहार-भरथना रोड पर लक्ष्मी मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर के पास खड़े हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने सुबह 7:39 बजे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपियों की पहचान और पूछताछ:
पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुखबीर सिंह और प्रेमपाल के रूप में हुई है, सुखबीर सिंह खुशहालपुर थाना सैफई का रहने वाला है, जबकि प्रेमपाल ग्राम अघीनी का निवासी है, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि, वे शादी-विवाह, मेला और भीड़भाड़ वाले इलाकों में मौका देखकर मोबाइल चोरी करते थे. चोरी के मोबाइल को राहगीरों को सस्ते दामों में बेचकर पैसे कमाते थे.

पुलिस की अपील:
यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र के निर्देशन में की गई. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के पर्यवेक्षण और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन में थाना ऊसराहार पुलिस ने यह सफलता हासिल की. पुलिस ने जनता से अपील की है कि, वे शादी समारोह और मेलों में अपने मोबाइल फोन का ध्यान रखें. यदि उन्हें कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो पुलिस को सूचित करें.

Advertisements
Advertisement