इटावा : होली के त्योहार से पहले पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में आगरा का अपराधी गिरफ्तार

इटावा: जसवंत नगर में होली के त्योहार के मद्देनजर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने  नहर पुल कचौरा बाईपास पर मुठभेड़ के बाद आगरा जिले के एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम राम नरेश उर्फ गड्डू है और वह आगरा जिले के कोटेर का पुरा का रहने वाला है. उसके खिलाफ आगरा जिले के फतेहाबाद थाने में लूट और चोरी के कई मामले दर्ज हैं.

थाना प्रभारी निरीक्षक रामसहाय सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो बाइक सवार संदिग्धों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे भागने लगे. पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो उन्होंने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के पास से एक 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है.

 

पुलिस के अनुसार, राम नरेश उर्फ गड्डू एक शातिर अपराधी है और उसके खिलाफ आगरा जिले के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं. वह लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस को उसकी तलाश थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि राम नरेश अपने एक साथी के साथ जसवंत नगर में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया और उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध की घटनाओं में कमी आएगी.

Advertisements
Advertisement