इटावा पुलिस को मिली बड़ी सफलता: मुठभेड़ में दो शातिर अपराधी गिरफ्तार, लूट और ठगी के कई मामलों का हुआ खुलासा

इटावा :  पुलिस ने शुक्रवार देर शाम थाना जसवंतनगर क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के दौरान दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए अभियुक्त प्रभुदयाल उर्फ अजय और रवि पर लूट, ठगी और छिनैती के कई मामले दर्ज थे. पुलिस ने इनके कब्जे से एक पल्सर बाइक, दो तमंचे, तीन जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन और 26,700 रुपये नकद बरामद किए.

Advertisement

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम ने गुरुवार रात सराय भूपत क्रॉसिंग के पास वाहनों की चेकिंग शुरू की. इसी दौरान इटावा की ओर से एक पल्सर बाइक पर दो संदिग्ध आते दिखे. पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे भागने लगे. घेराबंदी के दौरान अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में प्रभुदयाल के पैर में गोली लगी, जिसके बाद दोनों आरोपियों को दबोच लिया गया.

 

अपराधियों पर कई मुकदमे दर्ज

पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने कई लूट और ठगी की वारदातें कबूल कीं. इनमें फ्रेंड्स कॉलोनी, सिविल लाइन और जसवंतनगर में हुई घटनाएं शामिल हैं. प्रभुदयाल पर 20 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जबकि रवि भी कई मामलों में वांछित था. पुलिस ने इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. सराहनीय कार्य के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा ने पुलिस टीम को 10,000 रुपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया.

 

Advertisements