इटावा पुलिस को बड़ी सफलता : गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

इटावा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार के कुशल निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत इटावा जिले की वैदपुरा थाना पुलिस को बुधवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस टीम ने गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित और क्रमशः ₹7,000 और ₹5,000 के इनाम घोषित दो शातिर बदमाशों को धर दबोचा. यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ये वांछित अपराधी जेल रोड तिराहे के आसपास मौजूद हैं.

Advertisement

वैदपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक अरुण कुमार, कांस्टेबल जौनी कुमार और कांस्टेबल प्रमोद की एक विशेष टीम गठित की. टीम ने प्राप्त सूचना के आधार पर तत्काल घेराबंदी की और दोनों संदिग्धों को धरने में सफलता प्राप्त की. पुलिस की इस तत्परता और सटीक रणनीति के चलते वांछित अपराधियों को भागने का कोई मौका नहीं मिल सका.

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान प्रदीप उर्फ कल्लू पुत्र छोटेलाल के रूप में हुई है, जो शाहजहांपुर जनपद के सिंधौली थाना क्षेत्र के गन्धरपुर गांव का निवासी है. प्रदीप पर ₹7,000 का इनाम घोषित था. वहीं, दूसरे गिरफ्तार अभियुक्त का नाम दीपक पुत्र साधू है, जो शाहजहांपुर जनपद के पुलवांया थाना क्षेत्र के जहना गांव का रहने वाला है और इस पर ₹5,000 का इनाम घोषित था. पुलिस के अनुसार, दोनों ही अभियुक्तों की उम्र लगभग 20 वर्ष है और वे संगठित आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त थे, जिसके कारण उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था.

 

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, दोनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना वैदपुरा में मुकदमा संख्या 01/2025, धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज है. यह धारा उन व्यक्तियों पर लगाई जाती है जो संगठित होकर अपराध करते हैं और समाज विरोधी गतिविधियों में शामिल रहते हैं. इन अपराधियों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगने की संभावना है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने इस महत्वपूर्ण सफलता पर वैदपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह और उनकी पूरी टीम की कर्तव्यनिष्ठा और मुस्तैदी की जमकर सराहना की है. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर कानून व्यवस्था को बनाए रखा जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि इस गिरफ्तारी में मिली सफलता उनकी रणनीति का ही परिणाम है, जिसके तहत वांछित और इनामी अपराधियों को प्राथमिकता के आधार पर गिरफ्तार किया जा रहा है.

Advertisements