चौबिया पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है.पुलिस ने आपराधिक सूचना पर एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने का काम किया है.पकड़े गए आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस बरामद किए गए.
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली सफलता
इटावा जिले के चौबिया इलाके में पुलिस ने एक इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार करने का काम किया बताते चलें कि चौबिया पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी अपराधिक सूचना मिली कि पीपल पुलिया के पास में एक अभियुक्त अवैध तमंचे के साथ में खड़ा हुआ है.सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां से अभियुक्त को गिरफ्तार करने का काम किया गया.
अभियुक्त पर था 25000 का इनाम
अभियुक्त से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम रविंद्र उर्फ फौजी बताया। आरोपी ग्राम बाऊथ थाना बलरई जनपद इटावा का रहने वाला है.उसके ऊपर हाथरस गेट थाने में मुकदमा भी दर्ज है जो की काफी दिनों से वांछित चल रहा था। आरोपी के ऊपर ₹25000 का इनाम भी घोषित था.
इसको पकड़ने के लिए लगातार पुलिस उसकी तलाश कर रही थी लेकिन चौबिया पुलिस ने आपराधिक सूचना पर उसको गिरफ्तार कर लिया.आरोपी के पास से 315 बोर का एक तमंचा और दो जिन्दा कारतूस बरामद किए गए। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की और उसे जेल पहुंचाया.