इटावा: SSP आवास के लिए ड्यूटी छोड़ने से मना करने पर पुलिसकर्मियों ने डॉक्टर से की अभद्रता, घटना CCTV में कैद

इटावा: बुधवार देर रात इटावा जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में बड़ा विवाद खड़ा हो गया, जब सिविल लाइन थाने के चार पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर को जबरन SSP आवास ले गए। घटना बुधवार रात करीब 11 बजे की है. जानकारी के अनुसार, एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव की मां की अचानक तबीयत बिगड़ने पर सिविल लाइन थाना प्रभारी अपने चार सिपाहियों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे.

उन्होंने इमरजेंसी में मौजूद डॉ. राहुल बाबू से SSP आवास चलने के लिए कहा. डॉ. राहुल ने ड्यूटी का हवाला देते हुए महिला स्टाफ को भेजने का सुझाव दिया. इस पर पुलिसकर्मियों ने कथित रूप से अभद्रता की और बलपूर्वक उन्हें अस्पताल से बाहर ले गए.

अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना कैद हो गई है. घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग और मेडिकल स्टाफ में आक्रोश है. डॉक्टरों ने कहा कि ऐसी हरकतें स्वास्थ्य सेवाओं को बाधित करती हैं और मरीजों की जान जोखिम में डाल सकती हैं.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि डॉक्टर और स्टाफ की सुरक्षा सर्वोपरि है और भविष्य में इस प्रकार की घटना दोबारा न हो, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे. वहीं, मामले की जांच और जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग उठने लगी है.

Advertisements
Advertisement