Vayam Bharat

इटावा: पुलिस ने कैंप लगाकर लोगों को साइबर अपराध से बचाने के बताए उपाय…

इटावा: बकेवर इलाके में पुलिस के द्वारा एक कैंप लगाया गया, जिसमें आए लोगों को बताया गया कि, किस तरीके से वह साइबर अपराध की चंगुल में फंसने से बच सकते हैं. वहीँ उससे बचने के कुछ उपाय भी बताए गए.

Advertisement

नगर पंचायत में कैंप लगाकर किया गया जागरूक

इटावा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश के बाद लगातार जनपद के अलग-अलग थानों की पुलिस लगातार लोगों को साइबर क्राइम के मामलों में फंसने से बचाने के उपाय बताती हुई दिखाई दे रही है. ऐसा ही कुछ बुधवार को देखने को मिला जहां पर बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत में पुलिस के द्वारा एक कैंप लगाया गया. इस कैंप में थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह राठी पहुंचे. यहां पर उन्होंने बताया कि हमारे देश में लगातार साइबर अपराध के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में अगर आपके पास कोई कॉल आता है और आपसे बैंक डिटेल या फिर एटीएम कार्ड का नंबर मांगा जाता है. या फिर आपसे मोबाइल का ओटीपी मांगा जाता है तो ऐसे में आप सावधान हो जाइए. आप लोगों को फसाने के लिए साइबर ठग आपको लालच देंगे बताएंगे कि, आपकी लॉटरी लगी है और उसके बाद आपसे आपके बैंक की डिटेल मांगेंगे.

वहीं लोन के नाम पर भी आपको ठगा जाएगा। ऐसे में आप अपने बैंक डिटेल को किसी के साथ शेयर ना करें. अगर इसकी बावजूद भी आप साइबर ठगी का शिकार हो चुके हैं तो ऐसे में साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके अपने साथ हुई धोखाधड़ी के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर सकते हैं. साइबर अपराध से बचने के लिए आप हमेशा सतर्क रहें.

Advertisements