इटावा : थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने इटावा जनपद में एक साइबर फ्रॉड के मामले में सराहनीय कार्य करते हुए पीड़ित रामचंद्र ओझा के बैंक खाते से निकाले गए 10,40,000 रुपये में से 5,26,000 रुपये वापस करवाए हैं.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा के निर्देशों और अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एवं क्षेत्राधिकारी अपराध के मार्गदर्शन में, साइबर क्राइम टीम ने इस केस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न साक्ष्यों को एकत्र किया और बैंक अधिकारियों से संवाद करके धनराशि की रिकवरी का प्रयास किया.
पीड़ित रामचंद्र ओझा ने 28 जुलाई 2024 को साइबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें उनके खाते से बड़ी राशि निकाल ली गई थी. मामले की जांच करते हुए पुलिस टीम ने आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए और बैंक तथा पेमेंट गेटवे अधिकारियों से समन्वय कर रिकवरी सुनिश्चित की. 30 अक्टूबर 2024 को पीड़ित के खाते में 5,26,000 रुपये वापस कराए गए.
पीड़ित ने साइबर क्राइम टीम और इटावा पुलिस की प्रशंसा करते हुए टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया. पुलिस टीम ने इस अवसर पर पीड़ित को साइबर अपराध से बचाव के उपाय भी बताए और जागरूकता बढ़ाई.