Vayam Bharat

इटावा: पुलिस ने गुमशुदा बच्चे को बरामद कर परिवार से मिलवाया, ऑपरेशन मुस्कान से लौटी खुशियां

इटावा: इटावा में पुलिस ने एक बार फिर से लोगों के चेहरे पर खुशियां लौटाई हैं. पुलिस ने नुमाइश प्रदर्शनी में गुम हुए 3 साल के बच्चे को बरामद किया और उसे उसके परिवार से मिलवाया.

Advertisement

इटावा की ऐतिहासिक नुमाइश प्रदर्शनी में रोजाना हजारों लोग आते हैं. यहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस टीम तैनात की गई है, जो प्रदर्शनी क्षेत्र में गश्त करती है और व्यवस्था की निगरानी रखती है.

 

कल एक परिवार नुमाइश प्रदर्शनी में घूमने आया था, उनके साथ 3 साल का बच्चा भी था जो अचानक भीड़ में गुम हो गया. परिवार ने काफी तलाश की, लेकिन बच्चा नहीं मिला. फिर उन्होंने नुमाइश चौकी में जाकर पुलिस से मदद मांगी. चौकी प्रभारी जगदीश भाटी और उनकी टीम ने बच्चे की तलाश शुरू की और उसे सुरक्षित बरामद किया. पुलिस ने परिवार को इसकी सूचना दी और बच्चे की मां सुमन देवी को उनके बच्चे से मिलवाया. सुमन देवी ने पुलिस का धन्यवाद करते हुए उनका आभार व्यक्त किया.

इस ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने एक और परिवार के चेहरे पर खुशियां लौटाई।

Advertisements