Left Banner
Right Banner

इटावा : पुलिस ने एक शख्स की चेहरे पर लौटाई खुशी, गुम हुए मोबाइल को किया बरामद

इटावा : जिले के चकरनगर पुलिस ने एक युवक का खोया हुआ मोबाइल बरामद कर उसकी खुशी लौटाई. ग्राम छिबरौली के निवासी हुकुम सिंह ने 28 नवंबर 2024 को थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें बताया गया कि वह चकरनगर से लखना की तरफ जा रहा था, तभी उसका Oppo कंपनी का मोबाइल रास्ते में गिर गया. काफी तलाश के बाद भी मोबाइल नहीं मिला.

प्रार्थना पत्र प्राप्त होने के बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया. कंप्यूटर ऑपरेटर विमलेश कुमार ने गुम हुए मोबाइल को CEIR पोर्टल पर रजिस्टर किया और इसके बाद प्रतिदिन Traceability रिपोर्ट चेक की. इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक और मैनुअल साक्ष्यों का सहारा लेते हुए पुलिस ने 28 दिसंबर 2024 को मोबाइल को बरामद कर लिया.

आवेदक को मोबाइल मिलने की सूचना दी गई और उसे थाने बुलाकर मोबाइल सौंपा गया. मोबाइल प्राप्त कर हुकुम सिंह के चेहरे पर खुशी की लहर थी और उसने पुलिस का धन्यवाद किया.

 

 

Advertisements
Advertisement