इटावा पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी का खुलासा किया, दो आरोपी गिरफ्तार…अवैध हथियार भी बरामद

इटावा: इटावा पुलिस ने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी की गुत्थी सुलझाते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई तब हुई जब पुलिस टीम ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर जाल बिछाया. पुलिस ने न केवल चोरी की ट्रॉली बरामद की है, बल्कि आरोपियों के कब्जे से एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी जब्त किया है. यह मामला तब शुरू हुआ जब सिरसा गांव के राहुल कुमार ने थाना सहसों में शिकायत दर्ज कराई.

राहुल ने बताया कि 31 जुलाई की रात को फूप-चौरेला मार्ग पर विनोद नामक व्यक्ति के घर के सामने खड़ी उसकी ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी हो गई थी. इस शिकायत के बाद, पुलिस ने तुरंत मु0अ0सं0 35/2025, धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन और पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र के निर्देशन में इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने इस मामले को गंभीरता से लिया.  इसके बाद, थाना सहसों पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई.

7 और 8 अगस्त की रात, जब सहसों पुलिस टीम कोला चौराहा, विण्डवा कला क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी उन्हें एक गुप्त सूचना मिली. मुखबिर ने बताया कि दो व्यक्ति चोरी की ट्रॉली और एक ट्रैक्टर के साथ ग्राम नदा की ओर जाने की फिराक में हैं. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई की और नदा मोड़ पर घेराबंदी कर दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ दबोच लिया. गिरफ्तारी के बाद तलाशी में पुलिस को आरोपियों के पास से एक 12 बोर का अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस मिला.

पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने अपना नाम रामबाबू (40), निवासी किटी, थाना उमरी, भिंड (मध्य प्रदेश) और मुनेश यादव (31), निवासी नगला नरपत, थाना भरथना  इटावा बताया. दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 31 जुलाई की रात को अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर यह चोरी की थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी रामबाबू एक कुख्यात अपराधी है, जिसका लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. उस पर पहले भी हत्या, डकैती, गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट जैसे कई गंभीर मामलों में मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मु0अ0सं0 35/2025, धारा 303(2)/317(2) बीएनएस और धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

Advertisements