Vayam Bharat

इटावा: पुलिस ने पकड़ी 3 लाख की अवैध शराब, तस्कर गिरफ्तार

इटावा : पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है, जब उन्होंने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया और उसके पास से लाखों रुपए की अवैध शराब बरामद की.यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर की गई, जिन्होंने नशीला पदार्थ और अवैध शराब के व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने का आदेश दिया था.

Advertisement

पुलिस को मिली थी अपराधिक सूचना

26 दिसंबर 2024 को चौबिया इलाके में पुलिस द्वारा चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान के दौरान, पुलिस को एक महत्वपूर्ण सूचना मिली.यह जानकारी मिली कि एक दिल्ली नंबर की पोलो टीडीआई कार चौपला इलाके के फ्लाईओवर पर खड़ी हुई है, जिसमें अवैध शराब भरी हुई है.पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कार की तलाशी ली और चालक को गिरफ्तार किया.

तस्कर ने कबूला जुर्म

गिरफ्तार किए गए तस्कर ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह और उसके साथी मनोज और रिंकू, जो बिहार के निवासी हैं, सस्ती शराब को दिल्ली से खरीदकर बिहार में अधिक कीमत पर बेचने का धंधा करते थे.कार से कुल 550 बोतल ओल्ड मॉन्क अंग्रेजी शराब बरामद की गई.

जिसकी कीमत लगभग 3 लाख रुपए बताई जा रही है.इसके अलावा, कार की कीमत भी 10 लाख रुपए थी, जिससे कुल मिलाकर 13 लाख रुपए का माल बरामद हुआ.पुलिस ने आरोपी मोहन उर्फ सोनू शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements