इटावा : इटावा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने 1 जनवरी 2024 से 30 दिसंबर 2024 तक के आंकड़े को लेकर जानकारी दी और बताया कि हमारी पुलिस ने लूट, डकैती, हत्या जैसे मामलों में कार्रवाई की.
अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्रवाई
इटावा में अपराधियों के खिलाफ लगातार पुलिस की तरफ से कार्रवाई का सिलसिला जारी है। एसएसपी के आदेश पर जनपद के सभी थानों की पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करती हुई दिखाई दे रही है. जनपद की पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने एक आंकड़े को जारी किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि उनकी पुलिस ने कौन-कौन से मामलों में कितनी कार्रवाई की है और कितने अपराधियों को पकड़ने का काम किया है.
1 साल में पुलिस ने इतने लोगों पर की कार्रवाई
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि सन 2024 खत्म होने वाला है और 2025 आने वाला है. हमारी पुलिस ने 1 जनवरी 2024 से 30 दिसंबर 2024 तक कई मामलों का खुलासा किया है तो कई अपराधियों को गिरफ्तार भी किया. बताया कि गुंडा एक्ट के तहत 298 मामले सामने आए थे. जिसमें से 11 लोगों को जिला बदर किया गया है. गैंगस्टर के 35 मामले दर्ज हुए जिसमें 137 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इस मामले में 29 करोड रुपए की संपत्ति को जप्त करने का काम भी किया गया.
आबकारी मामलों में ₹1 करोड़ की शराब को पकड़ा गया है. आर्म्स एक्ट के मामले में 88 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. एनडीपीएस एक्ट में 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें 4.5 करोड रुपए की गांजा और चरस को पकड़ा गया है। 52 HS को खोला गया है. 21 इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है जिसमें ₹25000 के इनामी अभियुक्त भी शामिल हैं. वही 6000 के करीब वांछित अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया. वहीं 78 वाहन को बरामद करने का काम भी किया गया है. इस साल लूट की घटनाएं केवल दो ही है और दोनों ही घटनाओं का खुलासा किया जा चुका. मर्डर की घटनाओं का भी खुलासा किया जा चुका.
जनपद में जगह-जगह पर लगाए गए कैमरे
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने आगे बताया कि ऑपरेशन त्रिनेत्र में जनपद में 11000 कैमरे लगाए गए। 37 ऐसी मामले हैं जिनमें चोरी लूट और स्नेचिंग के थे. जिसको वर्कआउट करने में ऑपरेशन त्रिनेत्र काफी सफल रहा है. सीसीटीवी कैमरा के जरिए अपराधियों को पकड़ने का काम भी किया गया है. वही बताया कि आगे भी इस तरीके की अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.