नशे के खिलाफ इटावा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 112 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

इटावा : पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 112.360 किलोग्राम गांजा और एक ट्रक बरामद किया गया, जिसकी कुल अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये है. यह कार्रवाई एसएसपी संजय कुमार के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी सैफई पहुप सिंह के नेतृत्व में एसओजी, सर्विलांस टीम व थाना बसरेहर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गई.

Advertisement

 

पुलिस टीम ने पत्तापुरा अयारा पुलिया के पास चेकिंग के दौरान संदिग्ध ट्रक को रोका, जिसमें सवार तीनों आरोपी भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रंजीत सिंह (औरैया), सोनू चौहान (मैनपुरी) और तेजप्रताप सिंह उर्फ आशीष चौहान (मैनपुरी) को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे उड़ीसा से गांजा खरीदकर स्थानीय स्तर पर ऊंचे दामों में बेचते थे.

 

इस कार्रवाई में एसओजी प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रसाद शर्मा, सर्विलांस प्रभारी उपनिरीक्षक नागेंद्र चौधरी, थाना बसरेहर के थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक समित चौधरी, उपनिरीक्षक सौरभ राणा, जसवंत, एएसआई अभय यादव व पुलिस टीम के अन्य सदस्यों का अहम योगदान रहा. पुलिस की इस सफलता पर एसएसपी इटावा ने पूरी टीम को 15,000 रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है.

Advertisements