इटावा : जेल से छूटे दुष्कर्म के आरोपी ने पीड़िता के पति को मारी गोली, मामले की जांच में जुटी पुलिस

इटावा : पछायगांव थाना क्षेत्र के नया बेला गांव से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. 35 वर्षीय किसान दर्शन सिंह पर अज्ञात हमलावरों ने उस वक्त गोली चला दी. जब वह अपने खेत में काम कर रहे थे. गोली उनकी जांघ में लगी, जिससे वे लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर पड़े. परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें डॉ. भीमराव अंबेडकर संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है.

Advertisement

 

पुरानी रंजिश बनी हमले की वजह

घटना के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है. घायल दर्शन सिंह के मुताबिक, आरोपियों ने पहले उनकी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया था, इसी दुश्मनी में उन पर यह हमला किया गया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तफ्तीश शुरू कर दी है.

पुलिस-फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, जांच जारी

हमले की सूचना मिलते ही थाना पछायगांव पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने पीड़ित से बयान लिया और मौके से सबूत जुटाए. थाना पछायगांव के एसआई मोहम्मद शकील ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

 

गांव के कुछ लोगों पर शक, पुलिस कर रही छानबीन

पीड़ित ने गांव के कुछ लोगों पर हमले का आरोप लगाया है. पुलिस संदिग्धों की तलाश में दबिश दे रही है. इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisements