इटावा: पीएम किसान सम्मान निधि योजना में घोटाला, 7924 किसानों ने की धोखाधड़ी, 30 करोड़ की होगी वसूली

इटावा : उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है. यहां 7924 अपात्र किसानों ने गलत जानकारी देकर इस योजना का लाभ उठाया, जिससे सरकार को करीब 30 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. अब प्रशासन इस राशि की वसूली की प्रक्रिया में जुट गया है.

Advertisement

 

जिले के उप कृषि निदेशक आर.एन. सिंह के अनुसार, कुल 2,79,461 किसान इस योजना के लाभार्थी थे. हाल ही में की गई जांच में पाया गया कि 7924 ऐसे किसान योजना के लिए अपात्र थे, क्योंकि ये लोग आयकरदाता थे, जो इस योजना के पात्र नहीं हैं. इसके अलावा, सरकारी पेंशनर्स, शिक्षामित्र, और नाबालिग बच्चों के नाम पर खेती करने वाले लोग भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकते थे, लेकिन जांच में पाया गया कि इन श्रेणियों के कई लोग इस योजना से लाभान्वित हो रहे थे.

 

कैसे हुआ खुलासा?

 

आधार कार्ड और अन्य सरकारी दस्तावेजों के जरिए किसानों की जांच की गई, जिससे यह सामने आया कि कई लाभार्थी आयकर रिटर्न भरते थे. इसके बावजूद, 2019 से अब तक 19 किस्तों में इन किसानों को 30 करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी जा चुकी है. अब राजस्व और कृषि विभाग की संयुक्त टीम इन किसानों का सत्यापन कर रही है. पहले उन्हें चेतावनी दी जाएगी, फिर नोटिस जारी कर पैसे की वसूली की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

 

कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

 

अगर किसान स्वेच्छा से राशि वापस नहीं करेंगे, तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले शुरू की गई थी, जिसके तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं. शुरुआत में शपथ पत्र के आधार पर लाभ दिया गया था, लेकिन सख्त जांच न होने के कारण कई अपात्र किसान इसका लाभ उठाते रहे.

Advertisements