इटावा : मंगलवार का दिन इटावा के लिए काल बनकर आया, जब दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की जान चली गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इन घटनाओं ने न केवल मृतकों के परिवारों को गहरे शोक में डुबो दिया है, बल्कि शहर में सड़क सुरक्षा के गंभीर मुद्दों को भी उजागर किया है.
पहली घटना:
शिक्षक की दर्दनाक मौत शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नौरंगाबाद में रहने वाले 43 वर्षीय मोहम्मद काशिफ, भरथना स्थित लहरोई स्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे. मंगलवार की शाम, जब वह अपनी बाइक से स्कूल से घर लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार टैंकर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. यह दुर्घटना फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के भरथना मार्ग पर हुई. टक्कर इतनी भीषण थी कि काशिफ गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
दुर्घटना के बाद, टैंकर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक के भाई वसीम ने बताया कि काशिफ 2008 में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त हुए थे. उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां, जोया और अनाबिया हैं. काशिफ की असामयिक मृत्यु से उनके परिवार और सहकर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई है.
दूसरी घटना:
ऑटो सवार युवक की मौत, चालक घायल
इसी दिन, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पूठन सकरौली में एक और दुखद घटना घटी. यहां एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक ऑटो को टक्कर मार दी. इस हादसे में ऑटो में सवार 28 वर्षीय सुशील की मौत हो गई, जबकि ऑटो चालक करन गंभीर रूप से घायल हो गया.
सुशील, जो इकदिल थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव का रहने वाला था, अपने दोस्त करन के ऑटो से अपने ननिहाल, नगला विशुन से लौट रहा था. जैसे ही वे पूठन सकरौली बीयर ठेके के पास पहुंचे, तभी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनके ऑटो को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि सुशील की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करन गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना के बाद, ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक वाहन लेकर फरार हो गया.
सूचना मिलने पर पुलिस और परिजन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. घायल करन को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने सुशील के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सुशील की मौत से उसके परिवार में मातम छा गया है.
सड़क सुरक्षा पर सवाल
इन दोनों घटनाओं ने इटावा में सड़क सुरक्षा के गंभीर मुद्दों को उजागर किया है. तेज गति से वाहन चलाना, यातायात नियमों का उल्लंघन और लापरवाही इन दुर्घटनाओं के मुख्य कारण प्रतीत होते हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा उपायों को सख्त करने और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने की मांग की है.
पुलिस ने दोनों मामलों में मामला दर्ज कर लिया है और फरार वाहन चालकों की तलाश कर रही है. इन दुखद घटनाओं ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा के महत्व को रेखांकित किया है और सभी वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने और सावधानी बरतने की अपील की है.