इटावा: बेटे ने पिता से मांगी फिरौती की रकम, तो पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

इटावा: पुलिस ने एक झूठे अपहरण के मामले का खुलासा किया है, जिसमें मुख्य आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया गया है, जिसने खुद ही अपहरण की झूठी साजिश रची थी, इस मामले की शुरुआत 6 नवंबर 2024 को सैफई थाना क्षेत्र के ग्राम टिमरूआ के रहने वाले मोतीलाल की तहरीर से हुई थी.

Advertisement

पिता मोतीलाल ने पुलिस को बताया कि, उसके बेटे ने पहले उसे फोन किया और कहा कि वह घर लौट रहा है, लेकिन कुछ समय बाद उसके बेटे के फोन से ही एक संदेश आया जिसमें यह कहा गया कि, उसका अपहरण कर लिया गया है और तीन लाख रुपये की फिरौती मांगी गई, इसके बाद पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ कि मोतीलाल का बेटा पहले भी ऐसे झूठे अपहरण के मामले में शामिल हो चुका था. मोतीलाल ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा पहले भी इसी तरह की हरकतें कर चुका है और उससे पैसे भी ठग चुका है. पुलिस ने प्रिंस नाम के युवक की तलाश शुरू की, जिसे टिमरूआ क्षेत्र में हिरासत में लिया गया. युवक ने पूछताछ में खुद यह स्वीकार किया कि उसने झूठा अपहरण का मामला रचकर फिरौती के लिए अपने पिता से पैसे मांगने की साजिश की थी.

पुलिस ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कहा कि, पुलिस ऐसे अपराधों में सख्त कदम उठाएगी और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा.

Advertisements