Uttar Pradesh: इटावा जिले के बस स्टैंड के पास एक होटल के नजदीक अचेत अवस्था में मिले लड़का और लड़की की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने दोनों के परिवारों को सूचित कर दिया.
अचेत हालत में पाए गए लड़का-लड़की
आज सुबह इटावा जिले के बस स्टैंड के पास हड़कंप मच गया, जब वहां एक होटल के पास एक लड़का और एक लड़की अचेत हालत में पड़े मिले. स्थानीय लोगों ने पुलिस को तुरंत सूचना दी. पुलिस ने दोनों को तुरंत भीमराव अंबेडकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें सैफई मेडिकल हॉस्पिटल रेफर किया गया.
इलाज के दौरान मौत
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि, फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस द्वारा दोनों को अचेत अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया था, लेकिन इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. मृतक लड़के की पहचान मनीष कुशवाहा के रूप में हुई है, जो सिकंदराबाद, कानपुर देहात का निवासी था. लड़की की पहचान औरैया जनपद की निवासी के रूप में हुई. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि, दोनों ने संभवतः जहरीला पदार्थ का सेवन किया था.
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.